रोसड़ा : रोसड़ा में इन दिनों वाहन चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गये हैं. परिणाम स्वरूप रविवार की रात शहर के बड़ी दुर्गा स्थान मोहल्ले में एक घर के दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोर सिल्वर कलर की ऑल्टो से पहुंचकर घटना को अंजाम दिया. स्कॉर्पियो के स्टार्ट होने की आवाज पर जब तक घर के लोग बाहर निकले तब तक चोर वाहन लेकर समस्तीपुर की ओर फरार हो गये.
घटना की सारी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुटेज के आधार पर वाहन चोर गिरोह के भागने की दिशा में छापेमारी की. परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका है. इस संबंध में वाहन मालिक उमेश मिश्र के पुत्र नितेश कुमार मिश्र के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें अज्ञात ऑल्टो वाहन चालक को आरोपित किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि वाहन चोर एसएच 55 के रास्ते समस्तीपुर की ओर भाग निकला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात भर वाहन चोर गिरोह को ढूंढने का प्रयास करती रही. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.