कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव के प्राइवेट ट्यूटर ने चकमेहसी थाना क्षेत्र की छात्रा को होली की रात भगा कर अपने घर ले आया. इसकी भनक लड़की के परिजनों को जैसे ही लगी सभी एकत्रित होकर लड़के के घर पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी. इसमें लड़का के चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है.
आक्रोशित लड़की के परिजनों ने जनार्दनपुर के पास समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ जाम कर विरोध दर्ज कराने लगे. मौके पर पहुंची कल्याणपुर थाने ने दोनों पक्षों को आवेदन देने की बात कही. इसके बाद कार्रवाई की बात कही गई. हालांकि दोनों गुटों में से किसी ने भी आवेदन थाने में नहीं दिया है. इसके कारण पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. कल्याणपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह से पूछने पर बताया कि किसी भी गुट की ओर से आवेदन नहीं मिला है.
वैसे घटना क्षेत्र चकमेहसी थाना क्षेत्र में होने के कारण संबंधित आवेदन व कार्रवाई के लिए चकमेहसी थाने से संपर्क करना चाहिए. बताते चलें कि ट्यूटर छात्रा को बीते पांच वर्षों से पढ़ाया करता था. इस बीच नजदीकी हो जाने के कारण दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ने लगा. भनक पर लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी अन्यत्र ठीक कर दिया.