समस्तीपुर : ढाका यूनिवर्सिटी बंगलादेश के जैनूल आर्ट गैलरी में लगी अंतर्राष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी “आर्ट रिसिप्रोसीटी” में समस्तीपुर के मो. इफ्तेखार आलम अंसारी की प्रदर्शनी को लोगों ने सरहा है.
Advertisement
ढाका यूनिवर्सिटी में इफतेखार के चित्रों ने बिखेरा जलवा
समस्तीपुर : ढाका यूनिवर्सिटी बंगलादेश के जैनूल आर्ट गैलरी में लगी अंतर्राष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी “आर्ट रिसिप्रोसीटी” में समस्तीपुर के मो. इफ्तेखार आलम अंसारी की प्रदर्शनी को लोगों ने सरहा है. 3 मार्च से 8 मार्च तक यह प्रदर्शनी चली. जिसमें तीन देश भारत, बंगलादेश तथा नेपाल के कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगी. श्री […]
3 मार्च से 8 मार्च तक यह प्रदर्शनी चली. जिसमें तीन देश भारत, बंगलादेश तथा नेपाल के कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगी. श्री अंसारी मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के फ़ाईन आर्ट के व्याख्याता के रुप में कार्यरत है.
उनकी प्रदर्शनी व कला कृति को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया. श्री अंसारी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत तथा महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हे बधाई दी गयी तथा महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं तथा महाविद्यालय कर्मियों में खुशी की लहर है. मौके पर मो. अबू तमीम, महाविद्यालय के सचिव मो. अबू सईद, निदेशक अबू जाहीद, अबू तनवीर, सीडी यादव,अंजुम वारिस, अशोक कुमार अकेला आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement