14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में राजद नेता की गोली मार कर हत्या

घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, मौके पर से पुलिस को खदेड़ा बाइक सवार तीन अपराधियों ने दरवाजे पर दिया घटना को अंजाम समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष रघुवर राय की गोली मार कर हत्या कर […]

घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, मौके पर से पुलिस को खदेड़ा

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दरवाजे पर दिया घटना को अंजाम

समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष रघुवर राय की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वे मॉर्निंग वॉक से लौट कर सुबह करीब 8:05 बजे घर पहुंचे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने उन्हें घर के अंदर से दरवाजे पर बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे उनकी मौत हो गयी. बदमाशों ने वहां मौजूद राजद नेता के ससुर एवं एक ग्रामीण को भी टार्गेट बनाया, लेकिन उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी.

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम के चार खोखे एवं दो गोलियों बरामद की हैं. इधर, इससे आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस को भीड़ ने खदेड़ दिया. इसके बाद सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम आचार्या, कल्याणपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह व वारिसनगर थानाध्यक्ष पवन कुमार आदि पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. वहीं, एसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है़ मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इधर, विभूतिपुर में जदयू नेता को मारी गोली, मौत

विभूतिपुर (समस्तीपुर) : अपराधियों ने बुधवार की रात किसान सह भुसवर पंचायत के पूर्व जदयू अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी.

बोलेरो पर सवार होकर पहुंचे चार की संख्या में अपराधियों ने बसौना गांव में घटना को अंजाम दिया. रात में सोते समय अपराधियों ने किसान अर्जुन कुमार उर्फ बासठ महतो को दो गोली मारी है. घटना के पीछे भूमि विवाद की आशंका जतायी जा रही है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. वह बुधवार की रात बासठ खाना खाने के बाद घर के सामने मवेशी के लिए बने बथान में सोने चले गये. रात करीब 12.30 बजे दरवाजे पर गोली चलने की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई सुरेश महतो बाहर निकला. देखा कि उसका भाई बिछावन पर खून से लथपथ पड़ा है. इसके बाद परिजन अस्पताल लेकर गये, लेकिन उनकी मौत हो गयी थी.

राजद नेताओं ने जताया शोक

पटना : राजद नेताओं ने पार्टी के प्रदेश महासचिव की हत्या पर शोक जताया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद डाॅ मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डाॅ तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें