Advertisement
उत्तर बिहार में नक्सली बंद समर्थन में बमबाजी, जेसीबी, बाइक व मजदूरों के टेंट फूंके
पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर नक्सली हमला मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी के डिहिया पुल के पास पटना की एसएस लक्ष्मण पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर मंगलवार की रात नक्सलियों ने हमला किया और पेट्रोल छिड़क कर जेसीबी, बाइक और मजदूरों के टेंट को फूंक दिया. करीब दो दर्जन की संख्या […]
पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर नक्सली हमला
मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी के डिहिया पुल के पास पटना की एसएस लक्ष्मण पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर मंगलवार की रात नक्सलियों ने हमला किया और पेट्रोल छिड़क कर जेसीबी, बाइक और मजदूरों के टेंट को फूंक दिया.
करीब दो दर्जन की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने कैंप के पास दर्जनों राउंड फायरिंग की. बमबारी कर टीन से बने टेंट को उड़ा दिया. साथ ही मुंशी समेत आधा दर्जन मजदूरों को पीटा. मजदूरों ने बताया कि रात एक बजे हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इसी बीच कुछ नक्सलियों ने जेसीबी, बाइक, जेनेरेटर और शेड में पेट्रोल छिड़क कर फूंक दिया. कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उत्तर बिहार में नक्सली बंद समर्थन में बमबाजी
जंदाहा. भाकपा माओवादी ने पांच दिसंबर को उत्तर बिहार बंद की घोषणा की थी. इसी बीच बंद समर्थकों ने मंगलवार की देर रात जंदाहा बाजार के कुशवाहा चौक पर पांच बम फाेड़े. इससे लोगों में दहशत है. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन लोगों ने बम चलाये. साथ ही बाजार में पर्चे भी चिपकाये. बुधवार की सुबह पुलिस ने सभी पर्चों को कब्जे में ले लिया.
माओवादियों ने महनार स्टेशन पर चिपकाया पर्चा
महनार (वैशाली) : सोनपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार रोड स्टेशन पर माओवादियों ने पर्चा चिपकाया है. इसमें पुलिस की मुखबिरी करनेवाले को मौत की धमकी दी गयी है. इसमें निवेदक के रूप में नार्थ बिहार जोनल कमेटी, भाकपा माओवादी लिखा हुआ है. स्टेशन अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. आरपीएफ की टीम ने मामले की जांच की है. इससे पहले भी माओवादियों ने स्थानीय मजदूरों को काम देने को लेकर स्टेशन परिसर में पर्चा चिपकाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement