सिंघिया : थाना क्षेत्र के लगमा-अरराही सड़क पर लवकी पोखर के समीप एक ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई़ जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को रोसड़ा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखकर एक युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई .
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह लेउरी गांव पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार लेउरी गांव के भोलथ यादव का 20 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश यादव और राजकुमार यादव का पुत्र मिंटू यादव किसी काम को लेकर बाइक से निकला था़ ज्योहीं लगमा राही के बीच लवकी पोखर के समीप पहुंचा तेज रफ्तार में मिट्टी से लदे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई़ जिससे दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर छटपटाने लगा. जिसे देख राहगीरों ने हल्ला मचाया.
अरराही गांव के कुछ ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया और परिजनों को फोन किया. परिजन पहुंचकर दोनों युवक इलाज के लिये रोसड़ा ले गये़ रामप्रवेश की चिंताजनक स्थिति को देखकर डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. दरभंगा जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दूसरे युवक की स्थिति भी चिंताजनक बतायी गयी है. एसआई शंकर सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है़