समस्तीपुर : पूसा प्रखंड में शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं देने से क्षुब्ध उपमुखिया सहित पांच ग्रामीणों ने बुधवार को समाहरणालय में सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया़ लेकिन मौके पर मौजूद नगर थाने की पुलिस ने सभी को आत्मदाह करने से पूर्व ही हिरासत में ले लिया़ हिरासत में लिये गये लोगों में पूसा प्रखंड के दिघरा पंचायत के उपमुखिया संजीत कुमार पाण्डेय, भुवनेश्वर साह, रौशन कुमार किशलय, त्रिभुवन चौधरी एवं रविंद्र झा शामिल हैं. बता दें कि आत्मदाह की पूर्व सूचना को लेकर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चतुर्वेदी सुधीर कुमार समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था़
Advertisement
समस्तीपुर : शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने पर आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंचे पांच ग्रामीण, गिरफ्तार
समस्तीपुर : पूसा प्रखंड में शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं देने से क्षुब्ध उपमुखिया सहित पांच ग्रामीणों ने बुधवार को समाहरणालय में सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया़ लेकिन मौके पर मौजूद नगर थाने की पुलिस ने सभी को आत्मदाह करने से पूर्व ही हिरासत में ले लिया़ हिरासत में लिये गये […]
इधर, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उपमुखिया के नेतृत्व में पांचों ग्रामीण आत्मदाह करने के उद्देश्य से डीएम कार्यालय की ओर अचानक हल्ला करते हुए दौड़ पड़े़ अचानक हुई इस घटना से लोग स्तब्ध थे़ लेकिन पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी ग्रामीणों को दबोच लिया और हिरासत में लेकर थाने पर ले आयी़ आत्मदाह करने आये ग्रामीणों का कहना था कि पूसा प्रखंड में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराया गया लेकिन लाभुकों को प्रोत्साहन राशि देने में स्थानीय बीडीओ द्वारा आनाकानी किया जा रहा है़ इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की थी़ वहीं 28 मार्च 2018 को ब्लॉक पर आमरण अनशन भी किया था़ आश्वासन के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बुधवार को आत्मदाह करने का निर्णय लिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement