मोहनपुर(समस्तीपुर) : ओपी क्षेत्र के बेड़ी बरॉट गांव में एक विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसे लेकर विद्यापतिनगर थाना के शेरपुर गांव निवासी फूलो राय ने स्थानीय ओपी में एक आवेदन दिया है़ जिसमें पति सहित सात लोगों को नामजद आरोपित किया है़
विवाहिता की पहचान प्रेमचंद्र राय की 26 वर्षीया पत्नी कविता देवी के रूप में की गयी है़ बकौल फूलो राय का बताना है कि बुधवार को कविता की विदाई कराकर मायके से लाया गया था़ देर शाम किसी ने बेड़ी बरॉट गांव से दूरभाष पर सूचना दी कि आपकी पुत्री के साथ मारपीट की घटना को अंजाम उसके ससुराल वाले दे रहे हैं. डर है कि पीटते-पीटते उसकी जान भी जा सकती है़
सूचना मिलते ही फूलो राय कई ग्रामीणों के साथ बेड़ी बरॉट गांव आ धमके तो कविता के बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिली और ससुराल वाले घर छोड़कर गायब पाये गये़ फूलो राय का बताना था कि 2011 में कविता की शादी बेरी बरॉट गांव के नरेश राय उर्फ गोलखू राय के पृत्र प्रेमचन्द्र राय के साथ की गयी थी़ उपहार स्वरूप कई सामानों के साथ बाइक भी दी गयी थी़ परंतु शादी के कुछ ही दिन बाद
कविता को बुलेट मोटरसाइकिल अपने मौके से लाने के लिए ससुराल वालों के द्वारा लगातार दबाब बनाया जा रहा था़ इसी बीच कविता ने दो संतानों को जन्म दिया़ परंतु ससुराल वालों का लगातार प्रताड़ना का दौर चलता रहा़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है.