14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : समस्तीपुर में हथियार के बल पर पार्ट वन की छात्रा का अपहरण, डेढ़ माह में दूसरी बार हुआ अपहरण

समस्तीपुर (कल्याणपुर) : बिहार के समस्तीपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर कीरत गांव से पार्ट वन की छात्रा का हथियार के बल पर अपहरण कर लिए जाने का आरोप परिजनों ने थाने में आवेदन देकर लगाया है. परिजनों ने शनिवार की देर रात पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लड़की के घर पर […]

समस्तीपुर (कल्याणपुर) : बिहार के समस्तीपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर कीरत गांव से पार्ट वन की छात्रा का हथियार के बल पर अपहरण कर लिए जाने का आरोप परिजनों ने थाने में आवेदन देकर लगाया है. परिजनों ने शनिवार की देर रात पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लड़की के घर पर धावा बोलकर लड़की को बाइक पर उठा ले जाने का आरोप लगाया है. इसकी सूचना पर डीएसपी मोहम्मद तनवीर अहमद के निर्देशानुसार कल्याणपुर थाना व मथुरापुर ओपी की पुलिस सदलबल पहुंच पूरे माहौल का जायजा लिया. मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिस का विरोध करने लगे.

कल्याणपुर थाना अध्यक्ष अमजद अली मथुरापुर ओपी की पुलिस द्वारा संयुक्त प्रयास कर लोगों को विधिसम्मत कार्रवाई का भरोसा देते हुए समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. हालांकि डेढ़ माह के भीतर छात्रा का दूसरी बार अपहरण से हसनपुर कीरत गांव के लोग दहशत में दिख रहे हैं. इस बात को लेकर गांव भी दो भागों में बढ़ता नजर आ रहा है. जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है. इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी दो खेमे में बटे हुए साफ नजर आ रहे हैं.

इसको लेकर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार का आरोप है कि पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है जिसका मुख्य आधार लड़की के बरामदगी के एक माह बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाना है. वहीं, अभियुक्त द्वारा दूसरी बार छात्रा को घर से उठाकर ले जाना अपराधियों के बेखौफ को दर्शाता है.

बता दें कि 21 सितंबर को पड़ोस के गांव के ही वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र राजू कुमार अपने साथियों के साथ उक्त लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था. जिसकी प्राथमिकी कल्याणपुर थाने में 24 सितंबर को दर्ज हुई थी. इसको लेकर लड़की की बरामदगी नहीं होने पर व अभियुक्त के पिता व चाचा के द्वारा धमकाने का आरोप लगाते हुए डीएसपी को आवेदन देकर लड़की के पिता ने न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद हरकत में आई कल्याणपुर पुलिस ने लड़की को बरामद कर फर्द बयान व मेडिकल के उपरांत लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया था.

इसके ठीक 1 माह बाद छात्रा का दूसरी बार अपहरण कर लिए जाने से परिजन के आस पड़ोस के लोग डरे व सहमे हुए हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष अमजद अली का बताना है कि पीड़ित के माता के आवेदन के आधार पर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. वैसे पूरा मामला प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें