समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के राजखंड गांव में रविवार की रात करीब आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोलकर हथियार के बल पर एक युवती को अगवा कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने परिजनों को पिस्तौल की बट से मार कर घायल कर दिया. युवती को लेकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये अपराधियों के पास से पिस्तौल ओर कारतूस बरामद हुआ है. दूसरी ओर घटना से आक्रोशित सैकड़ो लोगों ने सोमवार की सुबह थाना का घेराव कर दिया.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब रात में ही ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पुलिस को सौंप दिया. फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ओर न ही अगवा युवती का पता लगा सकी है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये दोनों अपराधी वैशाली जिले के जंदाहा थाना के डीह बिछौली गांव के बतायेगये है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में सदर डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है.