समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर शहर से सटे मथुरापुर ओपी के मुसेपुर गुमटी के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर शाखा प्रबंधक व कर्मी की बाइक को रोक कर पहले उसके साथ मारपीट की. फिर हथियार दिखाकर रुपयों से भरा बैग, मोबाइल व कई अन्य आवश्यक कागजात लेकर प्रबंधक के बाइक की चाबी के साथ भागिरथपुर गांव की ओर निकल गये. शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना मथुरापुर ओपी में देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूटपाट करने का आरोप लगाया है.
प्रबंधक के अनुसार बंधन बैंक की रामनगर शाखा के द्वारा कल्याणपुर प्रखंड के शिवनंदनपुर व जूट मिल से सटे गांवों में समूह का संचालन किया जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह, अपने कर्मी राहुल कुमार के साथ समूहों के संचालन व वसूली को लेकर शिवनंदनपुर व जूट मिल में अलग-अलग बैठक कर चार समूहों से लगभग 80 हजार रुपये जमा लेकर बैंक वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में मुसेपुर गांव से ही पीछा कर रहे अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगों के द्वारा मुसेपुर गुमटी के निकट आगे से बाइक खड़ी कर पहले उसे रुकने पर मजबूर कर दिया.
जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक तीनों युवकों के द्वारा इन दोनों पर पिस्टल दिखाते हुए पिस्टल की बट से कई बार वार कर दिया. जिसके बाद दोनों काफी सहम गये. मौके का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग व कागजात एवं मोबाइल भी ले लिया. इसके बाद प्रबंधक से उसके बाइक भी चाबी भी छीन ली ताकि इन दोनों के द्वारा बाइक से पीछा नहीं किया जा सके. जब तक इन दोनों के द्वारा शोर मचाने पर लोग पहुंचते तब तीनों युवक बाइक पर सवार होकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें…बिहार : RJD विधायक से अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी