समस्तीपुर, प्रतिनिधि:बिहारमेंसमस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के गरुआरा चौर से गुरुवार की देर शाम राहगीरों ने एक महिला को जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी महिला की पहचान ताजपुर थाना के मुर्गीयचक निवासी मो कैसर की पत्नी शमीमा खातून के रूप में की गयी है. पुलिस के समक्ष महिला ने बताया कि वह शहर के एक नर्सिंग होम में काम करती है. उसके पति ने दो शादी की है.
गुरुवार को उसका पति नर्सिंग होम पहुंचा और घर चलनेकीबात कहने लगा. बाइक से दोनों घर जा रहे थे इसी क्रम में गरुआरा चौर में सुनसान जगह पर उसने बाइक रोक दी. बाइक के रुकते ही कैसर ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया.इसके बाद मराहुआ समझकर उसे छोड़मौकेसेफरार हो गया. इधर, सूचना मिलने के बाद एसपी दीपक रंजन, डीएसपी मो तनवीर मौके पर सदर अस्पताल पहुंच पीड़िता का हाल जाना. साथ ही आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी का निर्देश दिया.