17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टे के साथ दो पकड़ाये

खानपुर : स्थानीय पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के बछौली गांव में भारी मात्र में देसी व विदेसी शराब बनाने व बेचने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार व एएसआइ मंजर आलम खान बीएमपी के जवान के साथ बछौली गाव पहुंचे. गांव से एक […]

खानपुर : स्थानीय पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के बछौली गांव में भारी मात्र में देसी व विदेसी शराब बनाने व बेचने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार व एएसआइ मंजर आलम खान बीएमपी के जवान के साथ बछौली गाव पहुंचे. गांव से एक किलोमीटर दूरी पर पुलिस जीप को छोड़ कर पैदल ही ग्राम बछौली पहुंचे तथा कई घरों में छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान देसी व विदेशी शराब बरामद नहीं हुई.

पुलिस की आहट से कारोबारी भाग निकले. छापेमारी कर वापस आने के क्रम में बछौली टोले परना बाहा तीन बट्टी के पास रात्रि करीब एक बजे एक पैशन प्रो बाइक से दो युवक तेजी से नत्थुद्वार की ओर जा रहा था. पुलिस को देख दोनों युवक बाइक छोड़ कर भाग लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाइक को भी जब्त कर ली. तलाशी के दौरान एक युवक के पास से एक देसी कट्टा व दूसरे युवक के पास एक कारतूस बरामद किया गया.

उसमें एक युवक की पहचान नत्थुद्वार निवासी सुंदेश्वर पासवान के पुत्र राजवली पासवान के रूप में की गयी. दूसरे युवक की पहचान बछौली टोले परना बाहा निवासी ढोंगल राम के पुत्र सिकंदर राम के रूप में की गयी है. पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बाइक को जब्त कर दोनों युवकों से अहम सुराग के बारे में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. पूछताछ के बाद अवैध हथियार रखने के अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें