23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवाजीनगर में गड़बड़ी को लेकर वोटरों में भिड़ंत

समस्तीपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शिवाजीनगर में दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी. मतदान को पहुंचे दो गुटों के लोग एक-दूसरे पर गड़बड़ी का आरोप लगाकर आपस में भीड़ गये. इस दौरान लाठी डंडे से आपस में मार करने लगे. मौके पर पुलिस प्रशासन ने दोनों […]

समस्तीपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शिवाजीनगर में दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी. मतदान को पहुंचे दो गुटों के लोग एक-दूसरे पर गड़बड़ी का आरोप लगाकर आपस में भीड़ गये. इस दौरान लाठी डंडे से आपस में मार करने लगे. मौके पर पुलिस प्रशासन ने दोनों गुटों को शांत कराया. बल प्रयोग कर उपद्रवी लोगों को खदेड़ दिया. चुनाव के दौरान मतदान को पहुंचे लालबाबू साहनी को प्रवेश करने के दौरान गेट से टकरा गये.

इससे उनका सिर फट गया. आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में उसे इलाज के लिए ले जाया गया. शेष प्रखंडों में मंगलवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. चुनाव में 55 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बारिश का असर भी चुनाव पर देखने के लिए मिला. बिथान में सबसे अधिक 8000 से अधिक मतदाता रहने के बाद भी सिर्फ 39 फीसदी मतदान ही हो सका. सर्वाधिक मत ताजपुर में गिरे. कल्याणपुर में बूथ पर अधिक संख्या में मतदाता होने के कारण शाम चार बजे के बाद भी मतदान जारी रहा. मतदान के तुरंत बाद प्रखंडों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू कर दी गयी. जहां देर शाम तक मतों की गिनती की जा रही थी. बता दें कि इस चुनाव में करीब 150 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया है.

मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव में डाले गये 55% वोट
मतदान का प्रतिशत
ताजपुर 79.69
विभूतिपुर 64.35
सिंघिया 45.78
बिथान 39
शिवाजीनगर 42
कल्याणपुर 58.9

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें