दुस्साहस. आजाद चौक से छात्र को उठा ले गये युवक
Advertisement
पिटाई कर रेल ट्रैक पर छोड़ा
दुस्साहस. आजाद चौक से छात्र को उठा ले गये युवक आक्रोश देख कर बंधक बने छात्र को छोड़ आरोपित फरार समस्तीपुर : शहर के आजाद चौक से युवकों की एक टोली ने शनिवार की दोपहर 15 वर्षीय किशोर को उठा लिया. समस्तीपुर ताजपुर पथ से सटे रेल लाइन पर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. […]
आक्रोश देख कर बंधक बने छात्र को छोड़ आरोपित फरार
समस्तीपुर : शहर के आजाद चौक से युवकों की एक टोली ने शनिवार की दोपहर 15 वर्षीय किशोर को उठा लिया. समस्तीपुर ताजपुर पथ से सटे रेल लाइन पर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. लोगों को गोलबंद होता हुआ देख कर युवकों ने किशोर को पटरी पर छोड़ दिया. खुद आराम से निकल गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने आजाद चौक के निकट टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया. घायल किशोर शहर के अमीरगंज मोहल्ला निवासी विवेक कुमार का पुत्र अमित कुमार को परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया. उसकी चिकित्सा जारी है.
भरी दोपहरी में दिया घटना को अंजाम : मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे अमित कुछ खरीदने के लिए आजाद चौक पर आया था. बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाये युवकों की टोली ने उसे जबरन दुकान पर खींच लिया. सड़क से सटे रेल लाइन की ओर ले भागे. विरोध करने पर युवकों ने अमित की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. लोग तमाशबीन बने रहे. इसी बीच कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते हुए गोलबंद होकर रेल लाइन की ओर बढ़ने लगे, तो खुद को घिरता हुआ देखकर युवकों ने अमित को छोड़ कर रेल लाइन पार कर गायब हो गये.
समस्तीपुर-ताजपुर पथ जाम कर की नारेबाजी
आजाद चौक पर पहले भी हुई थी फायरिंग : बताते चले कि गत वर्ष मार्च महीने में कुछ युवकों ने बीएड कॉलेज के पास गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें राज कुमार व राजा को गोली लगी थी. इसके बाद अपराधियों ने आजाद चौक पर पहुंच कर भी अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसके बाद भी स्थानीय लोगों ने भारी विरोध जताते हुए पुलिस पर उंगली उठायी थी.
युवकों की बाइक को किया क्षतिग्रस्त
इधर, लोगों ने जिस बाइक से हमलावर युवक पहुंचे थे उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर लिया. बाद में पहुंची नगर पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए अपने साथ थाने ले गयी. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी रही. बताया जा रहा है कि लोगों का गुस्सा प्रशासन के रवैये से इसलिए भड़क रहा था कि आये दिन यहां घटनाएं हो रही हैं.
टायर जला किय सड़क जाम : आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर ताजपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. इसके कारण समस्तीपुर ताजपुर पथ पर घंटों यातायात ठप हो गया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने भीड़ के आक्रोश को भांपते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. घायल अमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
चाचा के बयान पर प्राथमिकी : इस घटना को लेकर घायल किशोर के चाचा के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें धर्मपुर के सरफराज, गोलू, मो आबिद व मो गुड्डू रहमान को आरोपित किया गया है. इधर, संपर्क करने पर नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पांच आरोपितों में से एक मो सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement