17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल सवार को नशे में धुत युवक ने मारी ठोकर

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के पुरानी भिड़हा, मिड्ल स्कूल के निकट बीती रात नशे में धुत कार सवार युवक ने जमकर उत्पात मचाया. साथ ही एक साइकिल सवार 16 वर्षीय छात्र को भी टक्कर मार दी. इससे छात्र घायल हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से भी उक्त युवक उलझ गया और इस तरह हंगामा […]

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के पुरानी भिड़हा, मिड्ल स्कूल के निकट बीती रात नशे में धुत कार सवार युवक ने जमकर उत्पात मचाया. साथ ही एक साइकिल सवार 16 वर्षीय छात्र को भी टक्कर मार दी. इससे छात्र घायल हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से भी उक्त युवक उलझ गया और इस तरह हंगामा मचाया कि गांव के लोग इकट्ठा हो गये.

नशे में रहने के कारण लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस से भी युवक भिड़ गया और हंगामा खड़ा कर दिया. किसी तरह पुलिस ने युवक को पुलिस वाहन में बिठाकर थाने लायी. युवक भिड़हा के ही रामनरेश राय का पुत्र सुमित कुमार बताया जाता है. इस संबंध में थाने के एसआइ शिव कुमार पासवान के आवेदन पर उक्त युवक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने एवं नशे की हालत में हंगामा करने को लेकर नयी बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 16 की धारा 37 (ख) व 37(ग) समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार को जब्त कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

प्राथमिकी में रात्रि सात बजे की घटना बताते हुए कहा है कि सूचना मिलने पर भिड़हा मिडिल स्कूल के निकट पुलिस बलों के साथ पहुंचे. जहां काफी संख्या में भीड़ लगी हुई थी और कार चालक उक्त युवक को लोग घेरे हुए थे. कहा है कि उक्त युवक नशे की हालत में काफी हंगामा कर रहा था. उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों द्वारा उक्त युवक का नाम सुमित कुमार बताया गया. एसआइ शिव कुमार पासवान ने एफआइआर में कहा है कि धराएं युवक का मुंह सूंघने पर शराब की महक आ रही थी. उसे मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. वहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करायी गयी, तो युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई. एसआइ ने कहा है कि शराब पीकर हंगामा करना एवं नशे की हालत में वाहन चलाकर धक्का मारना अपराध है. पुलिस वाहन को भी जब्त कर थाने ले आयी है. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि धराये युवक को जेल भेज दिया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.

युवक ने खूब मचाया हंगामा, भीड़ ने घेरा
ग्रामीण व पुलिस से भिड़ा युवक, पुलिस
ने युवक को पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें