9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला, फायरिंग व लाठीचार्ज

बंगरा चौक की घटना : हत्या को आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज करने से भड़का लोगों का गुस्सा ताजपुर : एनएच-28 पर बंगरा चौक गुरुवार को रणभूमि में तब्दील हो गया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, तो पुलिस ने ग्रामीणों पर जम कर लाठियां भांजीं. स्थिति बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों ने […]

बंगरा चौक की घटना : हत्या को आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज करने से भड़का लोगों का गुस्सा

ताजपुर : एनएच-28 पर बंगरा चौक गुरुवार को रणभूमि में तब्दील हो गया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, तो पुलिस ने ग्रामीणों पर जम कर लाठियां भांजीं. स्थिति बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की. इससे लोग जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. घटना में बंगरा थानाध्यक्ष राजीव रौशन समेत
पुलिस पर हमला
आधा दर्जन लोग घायल हो गये. लोग युवक की मौत के मामले में दर्ज आत्महत्या की प्राथमिकी को हत्या में बदलने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. घायलों में थानाध्यक्ष राजीव रौशन, एसआइ हामिद अंसारी, चनिया देवी, शिवजी महतो आदि का इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में कराया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को बंगरा थाना क्षेत्र के वाजितपुर सरसौना गांव में आम के पेड़ से लटकता गांव के राजेंद्र सिंह के पुत्र विपिन कुमार का शव मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसी बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. गुरुवार को जैसे ही विपिन के माता-पिता हरियाणा से घर पहुंचे, लोगों ने शव के साथ बंगरा थाना चौक को घेर कर एनएच-28 पर जाम कर दिया. पुलिस पर गलत प्राथमिकी दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीण हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े थे. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, तो लोगों का गुस्सा और भड़क गया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने थाने पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने थाने पर ईंट बरसाना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ना शुरू किया. तब ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. इसमें कई पुलिसवाले चोटिल हो गये.
कई थानों की पुलिस पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी, ताजपुर की पुलिस व मुफस्सिल इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी, ताजपुर बीडीओ, अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक जिला से पुलिस बल व वरीय पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी ही दर्ज की गयी है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
थानाध्यक्ष व एसआइ समेत आधा दर्जन लोग घायल
ग्रामीणों ने एनएच-28 जाम कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
बुधवार को बगीचे में पेड़ से लटकता मिला था युवक का शव
बंगरा चौक पर एनएच-28 को जाम करते ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें