7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषयवार फेल बता मांग रहे पैसे

सावधान. मैट्रिक बोर्ड के कर्मी बता कर उपलब्ध करा रहे खाता नंबर विद्यापतिनगर : इंटर व सीबीएससी के रिजल्ट से फैले तथाकथित असंतोष ने मैट्रिक के आनेवाले परीक्षाफल को और गहरा कर दिया है़ इससे बच्चे हैरान हैं, तो अभिभावक परेशान. दर्जनभर अभिभावकों के उनके मोबाइल पर संपर्क कर बच्चे को पास मार्क्स दिये जाने […]

सावधान. मैट्रिक बोर्ड के कर्मी बता कर उपलब्ध करा रहे खाता नंबर

विद्यापतिनगर : इंटर व सीबीएससी के रिजल्ट से फैले तथाकथित असंतोष ने मैट्रिक के आनेवाले परीक्षाफल को और गहरा कर दिया है़ इससे बच्चे हैरान हैं, तो अभिभावक परेशान. दर्जनभर अभिभावकों के उनके मोबाइल पर संपर्क कर बच्चे को पास मार्क्स दिये जाने के लिए रुपये की मांग की जा रही है़ रुपये की मांग करने वाले अपने को मैट्रिक बोर्ड का कर्मी बताते हैं.
अभिभावकों के मुताबिक ऐसे कई कर्मी अपना नाम बताते हुए उनके बच्चे को विषयवार फेल होने की जानकारी देकर उन विषयों में पास किये जाने के लिए मोटी रकम की मांग कर रहे हैं.
मनियार गांव के पोषण महतो को फोन कर जानकारी दी गयी कि उनका बच्चा मनीष कुमार गणित में फेल हो गया है़ उसे 27 नंबर मिले हैं. पास किये जाने के लिए तीन हजार पांच सौ रुपये बताये गये एकाउंट में जल्द डालने होंगे़ प्राइवेट शिक्षण संस्थान के संचालक ने बताया कि उनके मोबाइल पर बिहार बोर्ड ऑफिस में कार्यरत कर्मी ने किरण कुमारी के संस्कृत में चार नंबर से फेल होने की जानकारी देते हुए उसे पास मार्क्स दिये जाने के लिए तीन हजार की मांग की है़
रुपये की मांग करने वाला व्यक्ति अपना नाम संजय वर्मा बताते हुए एकाउंट नंबर 20391228259 उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिय उपलब्ध कराया है़ इसी तरह का कॉल बोर्ड ऑफिस का स्टाफ बताकर अपना नाम चंदन कुमार बताते हुए अपना बैंक खाता नंबर देते हुए उसने खुशबू कुमारी के पिता से पुत्री के संस्कृत में फेल होने की जानकारी देकर तीन हजार रुपये दिये जाने की मांग की है़
अभिभावक ने जब यह पूछा कि आप ने फोन नंबर व डिटेल्स कैसे उपलब्ध किया़ तब बोर्ड कर्मी ने उसके रजिस्ट्रेशन फार्म खंगाले जाने की जानकारी दी़ इसी तरह उमवि कन्या सीमरी के शिक्षक युगेश्वर महतो ने बताया कि उनके मोबाइल पर बोर्ड ऑफिस से फोन कर जानकारी देने की बात कहते हुए बताया गया कि उनकी बेटी प्रतिभा कुमारी को हिंदी विषय में 26 नंबर आया है़ वह फेल कर गयी है़ उक्त कर्मी ने पास किये जाने के लिए 25 सौ रुपये एकाउंट नंबर 36741782067 पर अविलंब डाल दिये जाने की बात कही है़ इस प्रकार कई अभिभावक को उनके मोबाइल पर कॉल करके उनके फेल बच्चे को पास करने के लिये रुपये की मांग धरल्ले से जारी है़ इसमें मैट्रिक परीक्षा में शामिल मनीष कुमार, राज कुमार, किरण कुमारी, कुंदन कुमार, खुशबू कुमारी, प्रतिभा कुमारी सहित दर्जनों बच्चे के अभिभावक माता पिता शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें