मोहिउद्दीननगर : केंद्र की नीतियां गरीब विरोधी हैं. वहीं सरकार गरीब की योजनाओं में लगातार कटौती कर अपनी नीति को स्पष्ट कर रही है. आज देश में किसानों व मजदूरों की स्थिति खराब हो रही है. सरकार गांव में रहने वाले लोगों की भूमि अधिग्रहण कर भूमि बैंक बनाकर पूंजपतियों को खुश करने में लगी है. आलम यह है कि देश के 16 प्रतिशत स्नातक को रोजगार प्राप्त है. शेष बेरोजगारी की हालत में जीवन बसर करने को विवश हैं.
अगर अगले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन की सरकार बनती है, तो देश में मजदूर और बदहाल हो जायेंगे. पुंजपति मालामाल होंगे. इनका सिक्का चलेगा. ये बातें अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद ए विजय राघवन ने सोमवार को खेमयू के मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती में आयोजित आठवां जिला सम्मेलन में कहीं.