21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकारें रहीं निशाने पर

मोहिउद्दीननगर : केंद्र की नीतियां गरीब विरोधी हैं. वहीं सरकार गरीब की योजनाओं में लगातार कटौती कर अपनी नीति को स्पष्ट कर रही है. आज देश में किसानों व मजदूरों की स्थिति खराब हो रही है. सरकार गांव में रहने वाले लोगों की भूमि अधिग्रहण कर भूमि बैंक बनाकर पूंजपतियों को खुश करने में लगी […]

मोहिउद्दीननगर : केंद्र की नीतियां गरीब विरोधी हैं. वहीं सरकार गरीब की योजनाओं में लगातार कटौती कर अपनी नीति को स्पष्ट कर रही है. आज देश में किसानों व मजदूरों की स्थिति खराब हो रही है. सरकार गांव में रहने वाले लोगों की भूमि अधिग्रहण कर भूमि बैंक बनाकर पूंजपतियों को खुश करने में लगी है. आलम यह है कि देश के 16 प्रतिशत स्नातक को रोजगार प्राप्त है. शेष बेरोजगारी की हालत में जीवन बसर करने को विवश हैं.

अगर अगले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन की सरकार बनती है, तो देश में मजदूर और बदहाल हो जायेंगे. पुंजपति मालामाल होंगे. इनका सिक्का चलेगा. ये बातें अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद ए विजय राघवन ने सोमवार को खेमयू के मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती में आयोजित आठवां जिला सम्मेलन में कहीं.

उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी बिल के माध्यम से केंद्र सरकार राज्य की वित्तीय व्यवस्था को हाइजैक करने के फिराक में लगी है. सम्मेलन की अध्यक्षता रामसागर पासवान ने की.
मजदूरों के द्वारा शहर के विभिन्न सड़कों पर जुलूस निकाल कर मजदूर एक हो का नारा दिया. सम्मेलन में बतौर अतिथि मनोज कुमार सुनील , भोला प्रसाद दिवाकर, देवेंद्र चौरसिया, रामाश्रय महतो, रामदयाल भारती,जनवादी महिला समिति के राज्य अध्यक्ष निलम देवी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें