Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर भिंडी निवासी बैजनाथ साह के बेटे राज कुमार साह के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम बाइक सवार बदमाशों के द्वारा किया गया है. घटना के द्वारा पीड़ित व्यक्ति के द्वारा ताजपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा गया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की संध्या करीब 5 बजे वह एयरटेल पेमेंट बैंक से राशि निकालकर कुछ सामान खरीदारी करने के बाद अपने घर लौट रहा था. पैसा उसने डिग्गी में रखा था. इसी क्रम में निकसपुर कॉलेज और पेट्रोल पंप के बीच चार की संख्या में आये बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसे गाड़ी से गिरा दिया. पैसा लौटकर हरपुर भिंडी की तरफ चलते बने. इसकी सूचना उसने मोबाइल के जरिए मुखिया और अन्य लोगों को दिया घटनास्थल पर लोग जुटे. अब मामले की पड़ताल करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई गई है. पीड़ित ने आवेदन में यह भी दावा किया है कि वह अपराधी को पहचान सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

