10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉयफ्रेंड के साथ मंडप से भागी दुल्हन, तो साली से हुई दूल्हे की शादी…

Samastipur: समस्तीपुर में शादी के दिन सुबह दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई. बारात आई तो दुल्हन थी नहीं तो परिजनों ने दुल्हन की छोटी बहन से हीं दूल्हे की शादी कर विदाई करवा दी. छोटी बहन की विदाई के बाद ही घर से भागी दुल्हन को उसका प्रेमी छोड़ गया. गांव वापस आई दुल्हन ने कहा कि उसका अपहरण किया गया था. लेकिन अब उसके घर वाले उसे अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं.

Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिला में एक दुल्हन शादी के दिन हीं अपने प्रेमी संग फरार हो गई. उधर दूल्हा मंडप में सात फेरों के लिए उसका इंतजार करता रहा. जब परिवार वालों को पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है तो उन्होंने बारात को खाली नहीं लौटाया. दुल्हन की छोटी बहन से हीं दूल्हे की शादी करा उसे विदा कर दिया. लेकिन अगले ही दिन सुबह होते हीं दुल्हन वापस घर लौट आई. परिवार वालों से कहने लगी कि मैं भागी नहीं थी. मेरा अपहरण किया गया था. पड़ोस में रहने वाला युवक ही मुझे अपने कुछ साथियों के साथ किडनैप कर ले गया था.

लेकिन दुल्हन की बात घर के कोई सदस्यों ने नहीं सुनी. परिवार वालों ने कहा कि अब हमलोग तुम्हें अपने साथ नहीं रखेंगे. तुमने खानदान की नाक कटवाई है. इसलिए अब तुम जाओ उसी के साथ रहो जिसके साथ भागी थी. परिवार में दुल्हन की बात सुनने को कोई तैयार नहीं था. लेकिन उसके भाई ने उसका साथ दिया और उसके साथ थाना पहुंचा. उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

शौच के बहाने निकली थी दुल्हन

मामला समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर इलाके का है. 21 जून को रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव से यहां एक बारात पहुंची थी. लड़की पक्ष के लोग रीति-रिवाज के साथ शादी की तैयारी में जुटे थे. तभी सुबह 11 बजे दुल्हन घर से शौच करने के बहाने निकली और अपने प्रेमी के साथ भाग गई.

दुल्हन के चाचा ने बताया कि रात को 8 बजे लड़की ने अपने भाई को कॉल किया और बताया कि वो रोसड़ा में है. हमलोगों ने उसे बुलाने का काफी प्रयास किए लेकिन वो नहीं आई. तब तक बारात भी आ गई थी. ऐसे में हमने दुल्हन की बहन की शादी दूल्हे से करवा दी और उसे हीं विदा कर दिया.

लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई

लड़की ने बताया कि वह रात भर अपने प्रेमी मनीष और उसके दोस्तों के साथ रही. लेकिन सुबह-सुबह लड़की को उसका प्रेमी वापस घर छोड़ गया और वहां से फरार हो गया. लड़की को देख परिवार वालों ने उसे साथ रखने से साफ इनकार कर दिया. लड़की ने बताया कि मनीष उसका अपहरण किया था. वो अपनी मर्जी से उसके साथ नहीं गई थी. मनीष ने दोस्तों के साथ मिलकर उससे मारपीट भी की थी. उसने ऐसा क्यों किया, वो नहीं जानती.

लड़की की बात पर परिवार वालों ने भरोसा नहीं किया. फिर दुल्हन का भाई उसे थाने लेकर गया. वहां मनीष और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें