13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्त अभियान चलाकर किया युवाओं को किया जागरूक

नशा मुक्त अभियान चलाकर किया युवाओं को किया जागरूक

बढ़ल हाथ के बैनर तले युवा समाजसेवी रौशन मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया अभियान सहरसा . आज जहां नशा समाज में कोढ़ की तरह फैल रहा है. वही एक तस्वीर ऐसा नजर आया जिससे समाज में सकून मिल रहा है. युवाओं की एक टोली नजर आयी जो नशा एक अभिशाप है का मुहिम छेड़कर युवा वर्गों में जागरूकता अभियान चला रही है. बढ़ल हाथ के बैनर तले युवा समाजसेवी रौशन मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को युवाओं की टोली ने गांव गांव घूमकर युवाओं को जगरुक किया. यह जगरुकता अभियान जहां भी चल रहा है वहां युवाओं को शपथ ग्रहण कराया जा रहा है की नशा से दूर रहें. युवा समाजसेवी रौशन, संस्थापक सदस्य टिंकू मैथिल, अंशु मिश्रा ने कहा कि आज समाज में सुखा नशा इस तरह अपना पैर फैला रहा है की आने वाली पीढ़ियों पर भी असर पड़ेगा. समय रहते इस पर लागाम नहीं लगाया गया तो समाज में इसका खतनाक असर पड़ेगा. रौशन ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक कोई ऐसा कस्बा नहीं है जो नशा से अछुत है. सुखा नशा यानी टेबलेट, स्मैक, सुलेशन सहित अन्य नशा आज के युवाओं को बर्बाद कर रहा है. बढल हाथ के संस्थापक सदस्य टिंकू एवं अंशु ने कहा कि वे सभी बड़े भाई रौशन मिश्रा के नेतृत्व में हर गांव का दौड़ा करेंगे एवं युवाओं तक पहुंचेंगे. कोशिश रहेगा कि युवाओं को जागरूक करें एवं नशा से आर्थिक व शारिरिक नुकसान कितना है की जानकारी देते इससे बचने के लिए प्रेरित करेंगे. रौशन माधव के नेतृत्व में युवाओं ने महिषी, बलुवाहा, लौहार, तेलहर सहित कई गांवों में जाकर लोगो को जागरूक किया. आने वाली दिनों में बढल हाथ प्रयास करेगा कि हर गांवों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द टीम पुलिस कप्तान से मिलकर गुहार लगायेगी की हर गांव में प्रशासन सख्त हो. जागरूकता अभियान में सामाजिक कार्यो में अहम भूमिका निभाने वाले धीरज ठाकुर, शंकर बनगांव, पंकज यादव, गौतम कुमार, आयुष विराट, केशव वत्स, बालमुकुंद, निशांत झा निशु सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel