18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत

दुकान बंद कर लौट रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मार दी ठोकर पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पूर्वी पंचायत स्थित सबैला बस्ती निवासी राजेश शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य राज का शुक्रवार की देर शाम एनएच 106 स्थित सखुआ मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. मृतक आदित्य राज इंटर का छात्र था. पिता पस्तपार बाजार में मोबाइल की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया की आदित्य राज देर शाम पस्तपार बाजार स्थित मोबाइल दुकान बंद कर ग्लैमर बाइक से अपने घर सबैला जा रहा था. हो रही बारिश के बीच सखुआ मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही आदित्य राज की मौत हो गयी. घटना को देख मौके पर जुटे स्थानीय दुकानदारों द्वारा घटना की सूचना पस्तपार पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थाना अध्यक्ष पंकज यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. आदित्य राज दो भाइयों में सबसे बड़ा था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आदित्य राज की मां रेखा देवी, पिता राजेश शर्मा, दादी शांति देवी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. आदित्य राज पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ पिता के दुकानदारी में भी पूर्ण सहयोग देता था. शनिवार को मधेपुरा से पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ था. इस बाबत थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आदित्य राज की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद उनके स्तर से विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें