बनमा ईटहरी. क्षेत्र के लक्ष्मिनियां गांव में नाव से गिर कर एक 25 वर्षीय युवक की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. ईटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 लक्ष्मिनियांडीह टोला निवासी दामोदर चौधरी के पुत्र तीन बच्चों के पिता रोहित कुमार गुरुवार को किसी काम को लेकर अपने घर हथमंडल डीह टोला से लक्ष्मिनियां गांव नाव से जा रहा था. किसी कारणवश नाव से गिर गया. जिससे वह अधिक पानी में डूब गया. जब तक कि लोग पानी से बाहर निकालते, तब तक वह डूबा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. लोगों के मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी. मृतक अच्छे स्वभाव का था. इनकी मौत से तीन बच्चों के सिर से पिता का साया छीन गया. अब इन छोटे-छोटे बच्चों को कौन देखेगा. वर्ष 2015 में युवक की शादी हुई थी. जिसमें दो पुत्र आठ वर्षीय प्रशांत कुमार, छह वर्षीय सुशांत कुमार और एक पुत्री 4 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी को छोड़ गये. पति की मौत से पत्नी संगीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों रमेश चंद्र यादव, अमरेंद्र कुमार यादव, भवेश यादव, परमजीत चौधरी ने अंचलाधिकारी से मृत परिवार को तत्काल सहायत राशि उपलब्ध कराने व सरकारी प्रावधानों के अनुसार आपदा कोष से राशि उपलब्ध कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

