राजकीय पोलिटेक्निक में एआई कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन सहरसा . राजकीय पोलिटेक्निक में अनुदीप फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा एक सप्ताहीय अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला का सफल आयोजन संपन्न हुआ. इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ राकेश कुमार व धर्मवीर कुमार ने मशीन लर्निंग व् एआई के विभिन्न टूल्स पर व्याख्यान दिया व विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया. इस अवसर पर संस्थान प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के तकनीकी युग का महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इस तरह की कार्यशाला विद्यार्थियों को आधुनिक उद्योगों के अनुरूप तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने अनुदीप फाउंडेशन के विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया व् इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया. आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के व्याख्याता एवं अनुदीप फांउडेशन की टीम का विशेष योगदान रहा. कार्यशाला के समापन पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है