महागठबंधन का बूथ फोकस अभियान, नवहट्टा में हुई बैठक नवहट्टा बुधवार को राजद प्रखंड कार्यालय में महागठबंधन प्रखंड समन्वय समिति की बैठक प्रखंड संयोजक मकसूद आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, भाकपा माले के युवा नेता कुंदन यादव एवं वीआईपी पार्टी के ब्रह्मदेव मुखिया मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि महागठबंधन के कार्यकर्ता चलो बूथ की ओर अभियान के तहत नवहट्टा के प्रत्येक बूथों पर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और बीएलओ द्वारा हुई गलतियों की जांच करेंगे. नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में भारी अनियमितताएं हुई हैं. जिले में हजारों मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया है. नवहट्टा में भी हजारों मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से हटा दिया गया है. नेताओं ने आरोप लगाया कि यह सरकार के इशारे पर मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है. बैठक में भाकपा माले प्रखंड संयोजक सुभंकर यादव, सीपीएम अंचल मंत्री शकील अहमद खान, सीपीआई अंचल मंत्री रामविलास साह, वीआईपी पार्टी के महिषी विधानसभा प्रभारी अभिषेक वर्मा, वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुखिया, माले नेत्री अफसाना प्रवीण, महेन्द्र झा, सुनील कुमार जयसवाल, तिलकेश्वर भगत, त्रिलोकी पासवान, भूलकुन देवी, राजद नेता मुन्ना यादव, कैलाश पासवान, राजेंद्र कामत, गुलाम रसूल, शिवशंकर सादा, अरुण यादव, वीआईपी के प्रभात सिंहा, सोनू कुमार, संजीव पटेल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

