मंत्री और पूर्व मंत्री द्वय ने किया बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन कहरा. शुक्रवार को बिहार के प्रसिद्ध बनगांव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन राजस्व सह मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा, पूर्व कला व संस्कृति मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, भाजपा नेत्री लाजवंती झा, सहरसा नगर निगम मेयर बैन प्रिया, बनगांव नगर पंचायत अध्यक्ष दीपीका, प्रो डॉ अरुण कुमार खां आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और फीता काटकर किया. इस मौके पर मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि बनगांव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा और मेला को देखते सरकार द्वारा इस बार से राजकीय स्तर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन कराया गया है. जिसके लिए 15 लाख का आवंटन किया गया है. अगले वर्ष से इसके आवंटन की राशि को और बढ़ाया जायेगा. मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि लोगों का सहयोग रहा तो आगामी हमारी सरकार बनने पर बनगांव लक्ष्मीनाथ बाबा कुटी, कंदाहा सूर्य मंदिर, कारुखिरहर मंदिर, भगवती कत्यानी स्थान, चंडिका स्थान आदि को बौद्ध सर्किट से जोड़ा जायेगा. जिससे इन सभी दर्शनीय स्थल और शक्तिपीठों की महत्ता और बढ़ जायेगी और पर्यटन का मौका मिलेगा. पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बनगांव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा और मेला की एक अलग पहचान है. जिसके कारण इसे राजकीय दर्जा प्राप्त हुआ है. अब इसे और भव्यता से मनाया जा सकेगा. जिससे बनगांव जन्माष्टमी पूजा और मेला को और प्रसिद्धी मिलेगी. मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी पूजा और मेला के महात्म्य पर चर्चा करते कहा कि संत शिरोमणि लक्ष्मी नाथ गोस्वामी के ही कारण बनगांव की एक अलग पहचान है. जो सामाजिक समरसता को अभी तक बनाये रखी है और इसे संरक्षित कर सहजने की जरूरत है. इसके पूर्व आगंतुक सभी अतिथियों को मेला समिति द्वारा पाग, चादर पहनाकर और पंडित मणिकांत झा, नवीन खां ने स्वास्तिक वाचन और मंगलाचरण पढ़ कर स्वागत किया. भोलानाथ खां की अध्यक्षता और राहुल कुमार बिल्टू के संचालन में संपन्न उद्घाटन समारोह में सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी, एसडीपीओ आलोक कुमार, डीसीएलआर, बीडीओ कुमारी सपना, बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी, मेला अध्यक्ष मनोरंजन खां, अमित कुमार, सुमन कुमार समाज, निर्मल मिश्र, मिहिर कुमार झा, सुमन कुमार झा सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे. बाबाजी कुटी परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की उठी मांग बनगांव बाबाजी कुटी की जमीन के अधिकांश जमीनों के अतिक्रमण होने से बाबाजी कुटी परिसर में बाबाजी संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ गोस्वामी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों पर असर पड़ने से भोलानाथ खां, मिहिर कुमार झा सहित अन्य ग्रामीणों ने मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाबाजी कुटी की अतिक्रमित जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. जिससे बनगांव बाबाजी कुटी भी भव्यता बने रहने के साथ संत शिरोमणि लक्ष्मी नाथ गोस्वामी से संबंधित कार्यक्रमों को भव्यता के साथ संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

