9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति को मिठाई लाने भेज फंदे से झूल गयी विवाहिता, मौत

किशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 13 पहाड़पुर कुंवर टोला बस्ती में बुधवार को प्रेम-प्रसंग की वजह से एक विवाहिता ने बुधवार को फांसी लगाकर कर जान दे दी.

पति ने किसी अन्य से प्रेम प्रसंग चलने का लगाया आरोप

पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 13 पहाड़पुर कुंवर टोला बस्ती में बुधवार को प्रेम-प्रसंग की वजह से एक विवाहिता ने बुधवार को फांसी लगाकर कर जान दे दी. जानकारी के अनुसार, किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर कुंवर टोला बस्ती निवासी रिंकेश कुमार यादव पिता गणेशी यादव की पत्नी 28 वर्षीया खुशबू कुमारी ने अपने पति को मिठाई लाने के लिए गांव के ही लक्ष्मी स्थान भेज कर घर में फांसी के फंदे से लटक गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पति रिंकेश कुमार जब अपने घर लौटा तो देखा घर का दरवाजा लगा हुआ था और घर में पत्नी खुशबू कुमारी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. फांसी के फंदे से नीचे उतारने पर मौत हो चुकी थी.

पूर्व में भी प्रेमी के साथ घर से हुई थी फरार

पति रिंकेश कुमार यादव ने कहा कि उनकी शादी वर्ष 2015 में धबौली पूर्वी पंचायत अंतर्गत रहुआ बस्ती निवासी सदानंद यादव की पुत्री खुशबू कुमारी से हुई थी. उनको दो लड़का दिवाकर कुमार (पांच वर्ष) एवं कृष्ण कुमार (तीन वर्ष) है. पति का कहना था कि पूर्व में दो बार खुशबू किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में घर से भागी थी. लगभग एक माह पूर्व वह बाबा धाम गया था. पीछे में ही उनकी पत्नी खुशबू किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में घर से भाग गयी थी. जिसका पस्तपार थाना में आवेदन देकर मामला भी दर्ज कराया था, जिसके आलोक में पस्तपार पुलिस ने खुशबू को बरामद कर तीन दिन पूर्व घर पहुंचाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया था, लेकिन बुधवार की दोपहर पति को मिठाई लाने घर से भेजकर फांसी की फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना पाकर पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान पुलिस बल के साथ मृतका के घर पर पहुंचे व घटना की जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व के मामले में पस्तपार पुलिस द्वारा खुशबू को बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज करवाया था. न्यायालय के आदेश से 13 अक्तूबर को ससुराल पहुंचा दिया गया था. उन्होंने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या का साबित हो रहा है. घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मायके पक्ष द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel