21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशियों का चारा लाने जा रही महिला व बच्ची की नाव डूबने से मौत, नाव पर 15 लोग थे सवार

सहरसा : सलखुआ के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर महादेवमंठ गांव से मवेशियों का चारा लाने नदी की उपधारा के उस पार जा रही एक महिला व एक बच्ची की नाव डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार नाव पर 15 लोग सवार होकर बहियार घास लाने के लिए पार कर रहे थे. नाव के ओवरलोड होने के कारण अचानक बीच धार में हिलने-डुलने लगी और डूब गयी. डूब कर मरने वालों में एक महिला (32) व एक बच्ची (14) शामिल है. जबकि कुछ अन्य लोगों के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिनके शवों की तलाश जारी है. हालांकि कई लोग तैरकर बाहर निकल गये हैं.

सहरसा : सलखुआ के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर महादेवमंठ गांव से मवेशियों का चारा लाने नदी की उपधारा के उस पार जा रही एक महिला व एक बच्ची की नाव डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार नाव पर 15 लोग सवार होकर बहियार घास लाने के लिए पार कर रहे थे. नाव के ओवरलोड होने के कारण अचानक बीच धार में हिलने-डुलने लगी और डूब गयी. डूब कर मरने वालों में एक महिला (32) व एक बच्ची (14) शामिल है. जबकि कुछ अन्य लोगों के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिनके शवों की तलाश जारी है. हालांकि कई लोग तैरकर बाहर निकल गये हैं.

ग्रामीणों ने नदी में कूद बचायी कई लोगों की जान

नाव को डूबता देख किनारे खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे व मदद के लिए लोगों को आवाज देने लगे. लेकिन बचाव का कोई साधन नहीं मिलने पर कुछ लोगों ने नदी में कूदकर डूबे लोगों की जान बचाने का प्रयास करने लगे. तब तक नाव काफी गहराई में चली गयी थी. करीब आधे घंटे बाद नाव उपलब्ध करा व जाल बिछा स्थानीय ग्रामीण व गोताखोर नदी में कूद पड़े. इसी गांव के कुछ साहसी युवक अजीत कुमार, झकस कुमार, गिरीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, दिलीप कुमार ने शेष लोगों को बाहर निकाला व गहराई में जाकर डुबकी लगाकर एक महिला व एक युवती को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. लापता अन्य लोगों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक अन्य की तलाश जारी थी. घटना की सूचना पर सीओ श्यामल किशोर यादव व थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें