चौपाल के माध्यम से गांव गांव किसानों को किया जा रहा जागरूक सहकारिता मंत्री ने की केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा सहरसा. विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने सहरसा पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को परिसदन में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं का प्रमंडल स्तरीय समीक्षा की है व योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. किसानों को लाभ मिले, इसको लेकर सहकारिता विभाग विभिन्न योजनाएं चल रही है. पिछले दिन जहां स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था. वहीं चौपाल के माध्यम से गांव-गांव किसानों को योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है. लेकिन कोल्ड स्टोरेज की कमी के कारण सब्जियां बर्बाद होती है. जिसे देखते हुए प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति द्वारा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है. राज्य के 534 प्रखंडों में से 527 प्रखंडों में यह बनकर तैयार हो गया है. जिसमें सहरसा में 10, मधेपुरा में 12 व सुपौल में 11 कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हो गया है. वहीं प्रत्येक प्रमंडलीय मुख्यालय में भी इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां मखाने का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. केंद्र सरकार ने मखाना के लिए सहकारी समिति बनायी है. जहां उत्पादन, प्रसंस्करण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगे. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य के 23 जिले में सहकारी बैंक का संचालन हो रहा है. सहरसा में भी जिला स्तरीय सहकारी बैंक खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसका प्रपोजल भेजा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड स्थापना को लेकर प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा सबसे सही जगह प्रतीत होता है. इसको लेकर भी अपना प्रस्ताव भेजने का काम करेंगे. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

