कोचिंग की फीस मांग रही थी बेटी, पिता ने पैसे नहीं होने की कही थी बात सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के ओकाही पंचायत स्थित दुम्मा गांव में रविवार की रात एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार सुभाष यादव की नाबालिग पुत्री आरती कुमारी सहरसा स्थित एक प्राइवेट कोचिंग में कक्षा नवमी की पढ़ाई कर रही थी. कोचिंग का फीस छह हजार हो गया. कोचिंग संचालक द्वारा बराबर फीस जमा करने की बात कही जा रही थी. लड़की ने पिता से पैसा मांगा. पिता ने सिर्फ दो हजार दिए और कहा बाद में दे देंगे. लेकिन पुत्री शिक्षक का हवाला देकर पूरी फीस जमा करने बोल रही थी. इस बात पर पिता ने कहा अभी पैसा नहीं है, कोचिंग जाना छोड़ दो. इसी बात से नाराज होकर पुत्री ने जहर की गोली खा ली. पुत्री का तबियत बिगने लगी तो परिजनों ने उसे सहरसा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. लेकिन उसकी मृत्यु रात में ही हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजा. नाबालिग लड़की की मौत को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. लेकिन परिजन अपने बयान में फीस को लेकर आत्महत्या करने की बात बता रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

