ePaper

भगवान जब खुश होते है तो घर में बेटी पैदा लेती है: आईपी गुप्ता

24 Jan, 2026 6:10 pm
विज्ञापन
भगवान जब खुश होते है तो घर में बेटी पैदा लेती है: आईपी गुप्ता

भगवान जब खुश होते है तो घर में बेटी पैदा लेती है: आईपी गुप्ता

विज्ञापन

सदर विधायक ने नव विवाहिताओं के बीच किया उपहार वितरण सहरसा . सृष्टि कन्या विवाह सोसाइटी क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन सदर विधायक आईपी गुप्ता, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव और नेत्र चिकित्सक सह समाजसेवी अमित कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते सदर विधायक आईपी गुप्ता ने कहा कि भगवान जब खुश होते हैं तो घर में बेटी पैदा लेती है. बेटियां समाज की धरोहर होती है. उन्होंने संस्था के कार्यों की काफी तारीफ की व हरसंभव सहयोग व सहायता का भरोसा दिया. जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि आज के समय में गरीब बच्ची के शादी में एक छोटा सा उपहार देकर जिस प्रकार संस्थान सहयोग कर रही है, वाकई तारीफ की पात्र है. वहीं माले नेता कुंदन यादव ने बाल विवाह, भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान चलाने के लिए संस्थान की काफी सराहना की. कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा छह नव विवाहिता को घरेलू उपयोगी उपहार का वितरण अतिथियों के हाथों दिया गया. कार्यक्रम में सृष्टि कन्या विवाह सोसाइटी सचिव सागर कुमार, डायरेक्ट पप्पू शर्मा, अध्यक्ष सरिता कुमारी, कोषाध्यक्ष शिवनन्दन कुमार, उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, सहरसा ज़िलाध्यक्ष पूजा कुमारी, सत्तरकटैया का प्रखंड कोर्डिनेटर बुलबुल कुमारी, पंजन देवी, सिमरी बख्तियारपुर के काजल कुमारी, फूल माला कुमारी, अमलेश कुमार, सौरबाजार से आंचल कुमारी, खुशबू कुमारी, बनमा इटहरी रीना कुमारी, मिथिलेश कुमार, बिजलपुर पंचायत के मुखिया यशोदा ठाकुर, उपमुखिया दिलीप कुमार, आईआईपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. धनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि अम्बेडकर कुमार, वार्ड पार्षद अरबिंद कुमार विक्की, पिंटू पाराशर, पूर्व वार्ड पार्षद उमेश यादव, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Dipankar Shriwastaw

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें