ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा, नीचे दब गया चालक सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र स्थिति सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर पुरीख के पास रविवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक 40 वर्षीय संतोष शर्मा पिता पूरन शर्मा झपरा टोला सहरसा का रहने वाला है. वह पंचगछिया नरई टोला निवासी मामा मनोज शर्मा के घर पर रहकर बल्लू सिंह का ट्रैक्टर चलाता था. रविवार को बल्लू सिंह की चिमनी से ईंट लेकर सुपौल की तरफ गया था. जहां से लौटने के दौरान पुरीख के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी और ट्रैक्टर का इंजन पलट गया. चालक संतोष नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सहरसा भेजा. वहीं ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई एक्स पी बीआर 19 जीए 8117 को जब्त कर थाना लाया गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों की भीड़ थाना परिसर में जुट गयी. मृतक की पत्नी सोमनी देवी, नाबालिग पुत्र शिवम कुमार व शिव नारायण कुमार का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है. परिजनों ने थानाध्यक्ष को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




