ePaper

पात्र युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का डीएम ने किया आग्रह

25 Jan, 2026 5:58 pm
विज्ञापन
पात्र युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का डीएम ने किया आग्रह

पात्र युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का डीएम ने किया आग्रह

विज्ञापन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम विधानसभा आम निर्वाचन में महती भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को किया गया सम्मानित सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को स्थानीय प्रेक्षागृह में उल्लासपूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर हाल ही में संपन्न विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाची पदाधिकारी सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीयांश तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोक कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सोनवर्षा धीरज कुमार, सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, यातायात सहित अन्य पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रखंडवार, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कुल 36 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार ने जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने में एवं विशेष गहन पुनरीक्षण तहत निर्धारित कार्यों के सम्यक निष्पादन में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी संलग्न पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह अनिवार्य है कि वैसे पात्र युवा मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, नियमानुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सचेष्ट होना चाहिए. बल्कि अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने जिले के विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में निर्वाचन कर्तव्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना की. उप विकास आयुक्त गौरव कुमार ने विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी की प्रशंसा करते इसे महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में महिलाओं की जागरूक नागरिक के रूप में प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने युवा मतदाताओं से लोकतंत्रिक प्रक्रिया के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अन्य को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन की शुरुआत 25 जनवरी 2011 से हुई. आज आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का ऑडियो, वीडियो संदेश का लाइव प्रसारण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी मौजूद पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में मौजूद आम नागरिकों ने मतदाता जागरूकता संबंधित शपथ ली. वहीं प्रमंडलीय सभागार में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधित शपथ ली गयी. इस मौके पर आयुक्त के सचिव, उप निदेशक जनसंपर्क, उप निदेशक कल्याण सहित प्रमंडल से संबंधित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Dipankar Shriwastaw

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें