सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग लगातार चला रहा जागरूकता अभियान सहरसा परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए सामूहिक शपथ ली गयी. वहीं जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया गया. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, ड्राइवर के स्वास्थ्य एवं आंख की जांच कराने एवं ड्राइवर रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट धारण करना आवश्यक है. हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता को लेकर परिवहन विभाग द्वारा फूल देकर हेलमेट पहनने का आग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर हेलमेट धारण करना अति आवश्यक है. हेलमेट धारण व सीट बेल्ट लगाने, अनावश्यक ओवरटेक नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर घायल पीड़ित की मदद अवश्य करनी चाहिए. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचने वाले को जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित कर उन्हें 25 हजार रुपए का इनाम एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है. इसके साथ ही थाना, कोर्ट एवं अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ना ही उसे पुलिस किसी प्रकार परेशान करेगी. उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहे एवं सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. परिवहन नियम को जागरूकता से पालन करने पर दुर्घटना से बचा जा सकता है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से हेलमेट एवं चार चक्का वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि नियम का पालन नहीं किये जाने पर हेलमेट चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं रहने पर जुर्माना राशि भी वसूल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

