10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम को तीन अंचलों में बांटकर वार्डों का किया गया पुनर्गठन

नगर निगम सहरसा के सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में की गयी.

नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक, जनहित में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

सहरसा. नगर निगम सहरसा के सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में शहर की बेहतरी, जनसुविधा एवं विकास से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर गहन चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में सबसे पहले नगर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. महापौर ने स्पष्ट कहा कि सिर्फ नगर आयुक्त के मेहनत करने से व्यवस्था मजबूत नहीं होगी. बल्कि पूरी नगर निगम की टीम को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी. स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करें. चाहे इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़े उठाएं. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं आवश्यक होने पर सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड 36 में विवाह भवन का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा. जिससे लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए उपयुक्त स्थल मिल सके. साथ ही वृद्धजन आश्रय स्थल का संचालन भी जल्द शुरू किया जायेगा. जिससे बुजुर्गों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक सुविधा उपलब्ध हो सके. वहीं विभागीय निर्देश के आलोक में नगर निगम को तीन अंचलों में बांटकर वार्डों का पुनर्गठन किया गया. जिसके तहत पूर्वी अंचल में वार्ड नंबर 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 44, 45, 46, पश्चिमी अंचल में वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 12, 35, 36, 37, 38, 40, 41, 42, 43 एवं मध्य अंचल में वार्ड नंबर 6, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 30, 31, 32, 33, 34, 39 को रखा गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम की वेबसाइट बनायी जायेगी एवं सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए एक डेडिकेटेड ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जायेगा. जिससे योजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन अधिक पारदर्शी व प्रभावी तरीके से हो सके. इसके लिए अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने बैठक में कहा कि समिति द्वारा लिए गये सभी प्रस्तावों का विभागीय नियमों के अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा एवं समयबद्ध ढंग से इन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह प्रयास है कि सब मिलकर अपने शहर को स्वच्छ, सशक्त, संवेदनशील एवं आधुनिक बनायें. उन्होंने निगम वासियों से आग्रह किया कि सभी मिलकर सहरसा को नयी ऊंचाइयों तक ले चलें. बैठक में उप महापौर उमर हयात गुड्डू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel