नगर पंचायत बनगांव में हुई स्थाई सशक्त स्थायी समिति की बैठक
सहरसा. जिले के नगर पंचायत बनगांव में बुधवार को हुई स्थाई सशक्त स्थाई समिति की बैठक में वार्ड पार्षद वार्ड 12 विनय कुमार उर्फ विनय बिहारी ने वार्ड सहित नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं को रखा. साथी उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बनगांव को 12 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीना कम से कम एक बोर्ड की बैठक अनिवार्य रूप से हो. सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिए गये प्रस्ताव बोर्ड की सभी बैठक में पुनः विचार के लिए लाया जाय. साथ ही प्रस्ताव की कॉपी बैठक से 72 घंटे पूर्व सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाय. वहीं लिए गये प्रस्ताव में कितने योजना कार्यरत हैं एवं कितने पेंडिंग हैं इसकी जानकारी सभी पार्षदों को लिखित में दी जाये. बोर्ड के प्रस्ताव की कॉपी पार्षदों को दी जाये. बोर्ड की बैठक का लाइव प्रसारण हो. वहीं उन्होंने तिरंगा लाइट, हाई मास्क लाइट, एलईडी लाइट, लेड लाइट, प्याउ, टोला चिन्हित बोर्ड, स्टील कुड़ादान प्लास्टिक कूड़ादान को घटिया बताते लैब टेस्टिंग करने एवं उसकी कॉपी सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने की मांग की. प्रधानमंत्री 2.0 आवास योजना के सेकंड लिस्ट क्रियान्वयन कार्ड की जानकारी उपलब्ध कराने, वार्ड 10, 11 एवं 12 में सबसे पीछे काम कराने, वार्ड 12 में घनी आबादी के कारण जल निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने सहित अन्य मांगों को रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

