19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनवर्षा व सहरसा में सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान

जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार जिले के सभी 1566 मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा बलों सहित पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.

सहरसा. जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार जिले के सभी 1566 मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा बलों सहित पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. सभी पोलिंग पार्टियां संध्या तक अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचेंगे, जहां गुरुवार को मतदान होगा. इसके लिए 74 सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्रों पर एक लाख 58 हजार 373 पुरुष, एक लाख 43 हजार 494 महिला एवं एक तृतीय जेंडर के मतदाता हैं, कुल संख्या तीन लाख एक हजार 868 है. इसी तरह 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 437 मतदान केंद्रों पर एक लाख 93 हजार 558 पुरुष, एक लाख 76 हजार 350 महिला एवं तृतीय जेंडर के चार मतदाता हैं, कुल तीन लाख 69 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 410 मतदान केंद्रों पर एक लाख 76 हजार 696 पुरुष, एक लाख 59 हजार 915 महिला एवं 14 तृतीय जेंडर के मतदाता हैं, कुल तीन लाख 36 हजार 624 मतदाता मतदान करेंगे, जबकि 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के 361 मतदान केंद्रों पर एक लाख 50 हजार 550 पुरुष, एक लाख 37 हजार 116 महिला एवं तीन तृतीय जेंडर के मतदाता हैं, यहां कुल दो लाख 87 हजार 669 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान केंद्रों पर एएमएफ, व्हील चेयर व रैंप की सुविधा रहेगी. निर्धारित चारों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 53 कंपनी सीएपीएफ, दो कंपनी बीएसएपी लगभग 1500 पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी व लगभग 2400 गृह रक्षकों की तैनाती की गयी है.

बांध के अंदर कुल 105 मतदान केंद्र

जिले के बांध के अंदर कुल 105 मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान कर्मियों के आवागमन के लिए जीपीएस युक्त नाव एवं ट्रैक्टर की व्यवस्था की गयी है. मतदान कर्मियों की सहायता के लिए कुल 15 क्लस्टर पॉइंट बनाए गये हैं. जहां पर्याप्त रोशनी के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गयी है. सभी नाव में रेडियम लाइट स्ट्रिप लगाया है, जिससे रात्रि में नाव को देखा जा सके. बांध के अंदर मतदान केंद्रों तक आवागमन के लिए मतदान कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग भी की जायेगी.

प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी व माइक्रो प्रेक्षक की संख्या

74 सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 1584 पोलिंग पर्सनल एवं 56 माइक्रो आब्जर्वर, 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 1932 पोलिंग पर्सनल एवं 28 माइक्रो आब्जर्वर, 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 1816 पोलिंग पर्सनल एवं 76 माइक्रो आब्जर्वर व 77 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 1600 पोलिंग पर्सनल एवं 17 माइक्रो आब्जर्वर लगाये गये हैं.

12 आदर्श, 11 युवा, 15 महिला व चार दिव्यांग मतदान केंद्र

इस बार कुछ विशेष किस्म के मतदान केंद्रों की भी स्थापना की गयी है. सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में तीन आदर्श मतदान केंद्र, चार युवा मतदान केंद्र, चार महिला मतदान केंद्र एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र, सहरसा विधानसभा क्षेत्र में चार आदर्श मतदान केंद्र, चार युवा मतदान केंद्र, चार महिला मतदान केंद्र एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन आदर्श मतदान केंद्र, एक युवा मतदान केंद्र, तीन महिला मतदान केंद्र एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र, 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र, दो युवा मतदान केंद्र, चार महिला मतदान केंद्र एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र इस बार बनाए गये हैं. जिसकी व्यवस्था युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगों के नियंत्रण में रहेंगे.

व्यक्तिगत पहचान के लिए 12 दस्तावेज मान्य

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचकों को निर्वाचन फोटो पहचान पत्र निर्गत किये हैं. ऐसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के आधार पर अपनी व्यक्तिगत पहचान स्थापित कर मतदान में भाग ले सकते हैं. वैसे निर्वाचन जिन्हें किन्हीं कारण बस निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका है उनके लिए वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गयी है. जिनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है. वैकल्पिक 12 दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकपर द्वारा जारी फोटो पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र एवं यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी उपयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर निर्वाचक द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel