सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-शाहपुर मुख्य मार्ग में कॉलेज गेट के समीप बाइक व ऑटो की सीधी टक्कर में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डायल 112 की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेंगरहा गांव निवासी पवन मंडल का पुत्र सचिन कुमार मंगलवार दोपहर पल्सर बाइक बीआर 11 बीबी 4765 से अपने ननिहाल सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सहमौरा गांव जा रहा था. इस दौरान एमएचएम कॉलेज के समीप बाइक सवार सचिन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा आ रहे ऑटो बीआर 50 पी 8027 में सीधा टक्कर मार दिया. जिससे सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने व डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के सहयोग से गंभीर रूप से घायल सचिन को इलाज के लिए सोनवर्षा राज सीएचसी ले जाया गया. इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

