10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोखर में डूबने से दो मासूमों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक में मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी.

तिरंगा चौक स्थित पोखर में हुआ हादसा

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक में मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. छठ पर्व के अवसर पर नगर निगम द्वारा बनवाये गये अस्थायी पोखर में नहाने के दौरान इस्लामिया चौक निवासी 10 वर्षीय मो छोटू पिता मो अख्तर और 12 वर्षीय मो अबू बकर पिता मो सज्जाद गहरे पानी में डूब गये. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे तिरंगा चौक स्थित तालाब में नहा रहे थे. खेलते-खेलते वे पोखर के बीच में पहुंच गये, जहां पानी की गहराई अधिक थी. तैरने न आने के कारण दोनों पानी में डूबने लगे और कुछ ही पलों में उनकी जान चली गयी. स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना में पदस्थापित पुनि गुड्डू कुमार, पुअनि खुश्बू कुमारी और पुअनि बजरंगी कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव को बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गयी. मासूमों की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इस्लामिया चौक को जाम कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों ने आरोप लगाया कि छठ पर्व के दौरान निगम द्वारा तालाब के रूप में गड्ढा खोदा गया था, लेकिन पर्व समाप्त होने के बाद उसे भरने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. गहराई में जमा पानी बच्चों के लिए खतरा बन गया, जिसकी वजह से यह दर्दनाक घटना घटी.

प्रदर्शनकारियों ने की मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देन की मांग

आक्रोशित भीड़ ने बच्चों के शव के साथ इस्लामिया चौक पर टायर जलाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण इलाके में यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देन की मांग की. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. हादसे के बाद पूरे मुहल्ले में गम और सन्नाटा छाया हुआ है. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल और भी गमगीन हो गया है. स्थानीय लोग घटना से आहत हैं और नगर निगम की लापरवाही को इसका प्रमुख कारण मान रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel