बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के बनमा–सोनवर्षा मुख्य मार्ग पर जमालनगर के समीप शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गया है. घायलों की पहचान तेलियाहट निवासी कमेश्वरी मल्लिक के पुत्र संतोष कुमार और सुगमा गांव के श्याम सुंदर यादव के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिसके कारण अचानक आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल संतोष कुमार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी भेजा, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरे घायल श्याम सुंदर यादव का प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर ही किया गया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है. दुर्घटना के बाद सड़क पर कुछ देर अफरातफरी की स्थिति रही, लेकिन बाद में आवागमन सामान्य हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

