9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिबंधित कफ सिरप व विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप व विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

अलग-अलग दो घटनाओं में सहरसा जंक्शन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप व शराब बरामद सहरसा . आरपीएफ ने अलग-अलग दो घटनाओं में सहरसा जंक्शन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप व शराब बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार के अलावा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, ऑन ड्यूटी नवीन प्रकाश सिन्हा स्टेशन चेकिंग एवं गश्त कर रहे थे. इस दौरान उत्पाद बिभाग के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण कुमार के अलावे जीआरपी स्टाफ प्लेटफार्म संख्या दो पर दिखाई दिये. सभी साथ होकर गश्त करते हुए जा रहे थे. देखा कि एक लड़का कंधे पर पिट्ठू बैग लिए प्लेटफार्म संख्या दो के फुट ओवर ब्रिज के पास संदेहजनक स्थिति में आ रहा है. जिसे रोककर पूछने पर उसने अपना नाम दीपक कुमार, उम्र 16 वर्ष, वार्ड आठ थाना बौसी बसैली अररिया का निवासी बताया. कंधे पर रखे पिट्ठू बैग को खोलकर दिखाने के लिए कहने पर आना-कानी करने लगा. पिट्ठू बैग को खोलवाकर देखने पर दो विदेशी शराब का कैन मिला जो गोवा निर्मित व बिक्री के लिए था. जो बिहार राज्य में प्रतिबंधित है. अवकारी विभाग के सहायक अवर निरीक्षक ने बरामद शराब को जप्त कर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी घटना में चेकिंग करते सभी लोग कुछ दूर आगे बढे तो देखा कि एक और लड़का कंधे पर पिट्ठू बैग लिए प्लेटफार्म संख्या दो के अंतिम छोर से संदेहजनक स्थिति में आ रहा था. जिसे रोककर पूछने पर उसने अपना नाम सुमित कुमार, उम्र 18 वर्ष पिता-बिरेन यादव डुमरिया वार्ड-10 शंकरपुर मधेपुरा बताया. कंधे पर रखे पिट्ठू बैग के बारे में पूछने पर आनाकानी करते हुए खोलने से इंकार किया. पिट्ठू बैग को खोलवाकर देखने कुल 96 बोतल प्रतिबंध कफ सिरप जिसकी मात्रा 100 मिलीलीटर थी. मौके की समस्त कार्यवाही करते हुए अवकारी विभाग के सहायक अवर निरीक्षक ने बरामद कफ सिरप को जप्त कर सुमित कुमार को गिरफ्तार किया एवं मौके पर सभी आवश्यक कार्यवाही करते उत्पाद निरीक्षक अग्रिम कार्यवाही के लिए दोनों अभियुक्तों को अपने साथ ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel