एमएलटी कॉलेज में राष्ट्र प्रेम को प्रेरित करने के लिए निकाली गयी तिरंगा पदयात्रा
सहरसा. एमएलटी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्र प्रेम को प्रेरित करने के लिए तिरंगा पदयात्रा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. पदयात्रा का आयोजन पूरब बाजार कॉलेज मुख्य द्वार होते महाविद्यालय परिसर में समापन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं है, बल्कि यह हमारी एकता, साहस एवं संप्रभुता का प्रतीक है. अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हर व्यक्ति को अपने स्तर से राष्ट्र सेवा करने की उन्होंने अपील की. शिक्षक संघ सचिव डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि जब हम अपने घर पर तिरंगा फहराते हैं, तो यह देश के प्रति हमारी निष्ठा एवं कर्तव्य का संकेत है. यह हमें याद दिलाता है कि हमारी पहचान सबसे पहले एक भारतीय के रूप में है. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार झा ने भी प्रधानाचार्य के विचारों का समर्थन करते अतीत पर गौरव करने के साथ वर्तमान को उज्ज्वल बनाने के लिए उपयोगी कदम उठाने की बात कही, जिसकी जवाबदेही प्रत्येक नागरिक की है. कार्यक्रम में डॉ सुमन कुमार, प्रो विनीत शर्मा, डॉ संयुक्ता कुमारी, डॉ जयंत गांगुली, डॉ दीप्ति कुमारी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ हर्षवर्द्धन, डॉ बीएन झा, डॉ कौशल किशोर झा, डॉ राकेश कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ कोमल, अंशु कुमारी, डॉ सुजाता कुमारी, वरीय लिपिक केडी राम, आशुतोष सिंह, सौरभ, ऋषि मिश्रा, अमित सिंह, शैलेन्द्र झा, प्रमोद, प्रकाश, रामवचन सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

