11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ ही प्रदूषण रूपी संकट से छुटकारा पाने का है एक मात्र उपाय : शिक्षक रविंद्र

पेड़ ही प्रदूषण रूपी संकट से छुटकारा पाने का है एक मात्र उपाय : शिक्षक रविंद्र

जन्मदिन पर हर साल पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण की चला रहे है मुहिम अब तक 23 हजार से अधिक लगाए जा चुके हैं पौधे सत्तरकटैया. अगवानपुर गांव निवासी शिक्षक रविंद्र कुमार बच्चों को शिक्षा देने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का मुहिम भी चला रहे है. वे अपने जन्म दिन पर हर साल सैकड़ों पौधा का वितरण करते है. इस मुहिम में उनके साथ तीन सौ से अधिक लोग जुड़े है. शिक्षक रविंद्र के नेतृत्व में सभी लोग अपने अपने जन्म दिन पर बच्चों के बीच पौधा वितरण करते है और स्वयं भी पौधरोपण करते है. शिक्षक रविंद्र की इस मुहिम द्वारा 23 हजार से अधिक वृक्ष लगाया जा चुका है. उनके द्वारा किये जा रहे इस कार्य की लोग सराहना कर रहे है. जन्म दिन को पर्यावरण संरक्षण व संस्कार जागरूकता दिवस के रूप में मनाया. शिक्षा के साथ समाज और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय कांप पश्चिमी में पदस्थापित अगवानपुर गांव निवासी शिक्षक रवींद्र कुमार ने अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण एवं संस्कार जागरूकता दिवस के रूप में मनाया. जन्म दिन पर उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के बीच आम, अमरुद, लीची, नींबू, फूल सहित कई अन्य प्रजाति के पौधे का वितरण किया. साथ ही सार्वजनिक स्थल पर बरगद व पीपल का पेड़ लगाया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम,जिम्मेदारी और संस्कार विकसित करना है. टीचर ऑफ़ द मंथ प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित प्रत्येक वर्ष हो रहे इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर अब बच्चे भी अपने जन्मदिन पर अब पेड़ लगाने लगे है. विद्यालय में बच्चों की घटती उपस्थिति को लेकर शिक्षक रवींद्र कुमार द्वारा पूर्व में किए गए क्षेत्र भ्रमण अभियान से छात्र उपस्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, साथ ही शैक्षणिक परिणामों में भी सकारात्मक परिवर्तन देखा गया. इन्हीं प्रयासों के लिए उन्हें बिहार सरकार द्वारा अगस्त 2025 के लिए टीचर ऑफ द मंथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था. प्रशस्ति पत्र लेते वक्त रवींद्र कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेट स्वरूप एक पेड़ दिया था. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पेड़ लगाने के मुहिम की जानकारी लेते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए पेड़ लगाने की पहल को प्रेरणादायक बताया. शिक्षक रवींद्र ने बताया कि पेड़ ही इस प्रदूषण रूपी संकट से निपटने का सर्वोत्तम उपाय हैं. पेड़ पर्यावरण ही नहीं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है. यदि आप मेरा आदर करते हैं, तो पेड़ का भी उतना ही सम्मान करेंगे और उसकी रक्षा करेंगे. उनके इस संदेश से बच्चों और उपस्थित लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाया एसपीएसएस परिवार शिक्षक रविंद्र ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एसपीएसएस परिवार का गठन किया है. जिसमें तीन सौ से अधिक लोग जुड़ चुंके है और 23 हजार से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं. परिवार से जुड़े सदस्य अपने अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाते है और उपहार स्वरूप पेड़ वितरण भी करते है. इसके अलावे शिक्षक रविंद्र गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग क्लास भी देते है. इस मौके पर प्रशांत राय, बसंत कुमार, सुधांशु कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, रमनदीप कुमार, माधव कुमार झा, मिथिलेश कुमार, निदा, बॉबी, चीकू, रघुनंदन, अंशुमान कर्ण, प्रशांत कुमार, प्रिंस, राजेश, रणधीर, राजा, सतीश, विकास ऋतिक, अंजनी राय मनखुश,केशव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel