9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदाधिकारियों को कार्यों व दायित्वों का दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देशानुसार प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

विधानसभा चुनाव को लेकर चौथे दिन पी वन व पी टू पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सहरसा. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देशानुसार प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को चौथे दिन भी अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक प्लस टू विद्यालय जेल कॉलोनी एवं जिला स्कूल में मतदान कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. बुधवार को दोनों पालियों में दोनों केंद्रों पर कुल 3150 पी वन व पी टू पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व का बोध कराते बताया गया कि इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान केंद्र की वेब कास्टिंग होगी. यह भी बताया गया कि 17 सी भरकर ईवीएम के साथ जमा करना है एवं उपस्थित मतदान अभिकर्ता को हस्तगत कराते हुए रिसीविंग लेना है. प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय मतदान पदाधिकारी को कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदाताओं का रजिस्ट्रर 17ए अमिट स्याही के प्रभारी होगें. यह निर्वाचक के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगायेंगे. मतदाताओं का रजिस्टर में ए प्रथम कॉलम में क्रम संख्या बी द्वितीय कॉलम में निर्वाचक के निर्वाचक नामावली में अंकित क्रम संख्या सी तृतीय कॉलम में पहचान संबंधी ईपिक के अतिरिक्त दस्तावेज के अंतिम चार अंक दर्ज करेंगे. ईपिक प्रस्तुत करने पर ईपी दर्ज करेंगे. डी कॉलम संख्या चार में मतदाताओं का पूर्ण हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेंगे, ई कॉलम पांच में मत देने से इंकार करने वाले, मत देने के लिए अनुज्ञात नहीं किये गये मतदाता, परीक्षण मत देने वाले मतदाता के संबंध में टिप्पणी दर्ज करेंगे एवं मतदाता पर्ची जारी करेंगे. प्रशिक्षण में नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन, मास्टर प्रशिक्षक गजेंद्र मेहता, नंदिनी कुमारी, नरेश वर्मा, शैलेंद्र शैली, सीमा झा, सुजाता, अखिलेश ठाकुर सहित अन्य थे. वहीं कोषांग कर्मी दीपक, शेखर, पंकज, अजीत, ददिलीप, आशीष, अभिषेक, तौसीफ सहित अन्य व्यवस्था में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel