उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में विद्यालय अनुभव कार्यक्रम का किया गया समापन सहरसा . ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज के बीएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष के छात्राघ्यापकों का अठाईस दिवसीय विद्यालय अनुभव कार्यक्रम का सोमवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया. इस मौके पर बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा सभी अतिथियों को पाग, चादर व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करते हुए ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि शिक्षक को समाज का भाग्य निर्माता कहा जाता है. शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों पलता है. इसलिए सभी प्रशिक्षु एक कुशल शिक्षक बनने की दिशा में खुद पहले अपने अंदर परिवर्तन लाने का काम करें. उन्होंने कहा कि एक कुशल शिक्षक बन राष्ट्र व समाज के निर्माण में सभी प्रशिक्षु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करें. इस मौके पर उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक धीरज कुमार व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के प्रशिक्षुओं के कार्य कुशलता की तारीफ़ करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षु पूरी ईमानदारी से अठाईस दिवसीय विद्यालय अनुभव कार्यक्रम को रूचि लेकर एक आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने अपने संबोधन में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सभी छात्राध्यापकों को आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में अपने लक्ष्य को हासिल करने पर विशेष जोर दिया. पर्यवेक्षक कुमार मनीष रंजन ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं के कार्य कुशलता की चर्चा करते हुए सभी को भविष्य का आदर्श शिक्षक बताया. टीम लीडर मनीष आनंद ने अनुभव कार्यक्रम को साझा करते हुए अपने अनुभव बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

