10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसलाधार बारिश ने 216 फीट कांवर स्वागत की तैयारियों पर फेरा पानी

बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय मैदान में चल रही 216 फीट कांवर स्वागत की तैयारियों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया.

नप की टीम ने किया मैदान का निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर. बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय मैदान में चल रही 216 फीट कांवर स्वागत की तैयारियों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. बुधवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने मैदान को तालाबनुमा बना दिया, जिससे आयोजन समिति की चिंताएं बढ़ गयी हैं.

मैदान से लेकर सड़क तक पानी ही पानी

बुधवार को हुई बारिश का असर सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा. सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर मार्ग पर सैनी टोला और माखन टोला के पास भी पानी भर गया, जिससे कांवरियों के मार्ग से जल्द से जल्द जलनिकासी करवानी जरूरी है. इधर जलजमाव के कारण नप प्रशासन और आयोजन समिति दोनों ही परेशान हैं. इसको लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास के निर्देश पर नप कर्मी हसनैन मोहसिन ने उच्च विद्यालय मैदान पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत के साथ मिलकर जलनिकासी और वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी.

पहले ही दिए गये थे निर्देश

गौरतलब है कि शनिवार को एसडीओ आलोक राय ने 216 फीट कांवर के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया था. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को मैदान से पानी की निकासी, मिट्टी भराई, और सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर पथ को मोटरेबल बनाने के निर्देश दिये थे, लेकिन बुधवार की बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेरने का खतरा खड़ा कर दिया है.

समय कम, चुनौती बड़ी

216 फीट कांवर का आगमन निकट है, और समय कम बचा है. ऐसे में बारिश से बिगड़े हालात को सुधारना के लिए नगर परिषद और आयोजन समिति के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस तालाबनुमा मैदान और जलमग्न मार्ग को समय रहते कैसे दुरुस्त करता है, ताकि 216 फीट कांवर लेकर सिमरी बख्तियारपुर आने वाले कांवरियों का स्वागत भव्य तरीके से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel