पतरघट. प्रथम चरण में आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाए जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. क्षेत्र में 105 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसके लिए 11 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी सेक्टर में एक दंडाधिकारी एवं एक पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 18 अतिसंवेदनशील एवं 41 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क के तौर पर अलग से एक एक एक शिक्षकों की स्पेशल तौर पर प्रतिनियुक्ति किया गया है. जबकि महिलाओं एवं बुर्कानशी महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ इंंद्रदेव कुमार निराला ने बताया कि क्षेत्र के सभी 11 पंचायतों में कुल 105 मतदान केंद्र पर 88 हजार 426 मतदाता सहित एक थर्ड डेंजर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 46 हजार 320 एवं महिला मतदाता 42 हजार 105 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय पतरघट को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर घोषित किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने अपना सरकारी मोबाइल नंबर 9031071874, सीओ का मोबाइल नंबर 9031671155, थाना अध्यक्ष पतरघट का मोबाइल नंबर 9031827599 एवं पस्तपार थाना अध्यक्ष का मोबाइल नंबर 9031031450 को सार्वजनिक करते कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी का मामला सामने आये तो उन्हें अविलंब सूचित करें. प्रशासन उन तत्वों के खिलाफ मिली सूचना के आधार पर सख्त तथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

