पब्लिक एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने किया प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित सहरसा. पब्लिक एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कोसी रेंज द्वारा नवमी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को एमएलटी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में आयोजित किया गया. परीक्षा में संगठन के 40 सदस्य विद्यालयों के लगभग तीन हजार बच्चे शामिल हुए. प्रथम पाली में 18 सौ व द्वितीय पाली में 12 सौ बच्चों ने भाग लिया. परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के नेतृत्व में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालित करने के लिए पूर्वी भाग का केंद्राधीक्षक रामचंद्र कुमार व पश्चिमी भाग का केंद्राधीक्षक छत्री कुमार को बनाया गया. एसोसिएशन अध्यक्ष राजदीप कुमार व सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने जानकारी देते बताया कि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने व किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले झिझक दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन एशोसिएशन द्वारा किया जाता है. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमंडल स्तर पर सभा आयोजित कर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के हाथों पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है. परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में बेहतर तरीके से संपन्न कराने में संगठन कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, संयुक्त सचिव श्याम सुंदर गुप्ता, राहुल भगत, मुकेश कुमार, सजल मोदक, सेंटू कुमार सुमन, पंकज कुमार, पप्पू कुमार सुमन, इं राहुल कुमार, गुलशन कुमार, लालमोहर, रामचंद्र कुमार, राम सेठ, चंद्रमोहन, चंद्रशेखर रमण सहित अन्य लग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

