करीब 1 लाख 9 हजार 546 रुपये का शराब जब्त,94 बोतल शराब और तीन केन बीयर बरामद,जबलपुर से सहरसा और मधेपुरा बेचने के लिए लायी जा रही थी शराब सहरसा.बांद्रा हमसफर ट्रेन से विदेशी शराब के साथ आरपीएफ और एक्साइज विभाग की टीम ने दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 750 एमएल का 94 बोतल विदेशी शराब और तीन कैन बियर बरामद किया गया है. सभी शराब की कीमत 1 लाख 9 हजार 546 रुपये बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब और बियर मध्य प्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर बांद्रा-सहरसा हमसफर के एसी कोच में चढ़ाया गया था. बताया जा रहा है कि शराब और बियर सहरसा और मधेपुरा बेचने के लिए लाया जा रहा था. फिलहाल आरपीएफ ने तीनों आरोपियों सहित सभी शराब को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया है. अब उत्पाद विभाग मामले की जांच करेगी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन सुबह 5:10 पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. आरपीएफ को पहले से ही इस ट्रेन में शराब लाने की सूचना मिली थी. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, कांस्टेबल प्रेम किशोर प्रेम सहित आरपीएफ टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. इसके अलावा एक्साइज विभाग की टीम पहुंची थी. जैसे ही बांद्रा हमसफर ट्रेन सहरसा जंक्शन पहुंची. एसी कोच से दो महिला और एक पुरुष यात्री ट्रॉली बैग और पीट्टू बैग के साथ प्लेटफार्म पर उतरे. संदिग्ध होने पर आरपीएफ और एक्साइज विभाग की टीम ने जब पूछताछ की तो तीनों घबरा गये. इसके बाद जब सामान की तलाशी ली गयी तो तीन ट्रॉली बैग, दो पीट्टू बैग और एक झोला से करीब 94 बोतल विदेशी शराब और तीन कैन बियर इनके पास से बरामद किया गया. इसके बाद जब्त शराब और तीनों आरोपियों को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया. हालांकि पूछताछ के दौरान तीनों ने कुछ नहीं बताया. बताया जा रहा है कि शराब को बेचने के लिए लाया गया था. तीनों आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय पूजा सिंह पति अविनाश सिंह मध्य प्रदेश के जबलपुर का निवासी है. इसके अलावा 23 वर्षीय पारस अवस्थी पिता राजीव अवस्थी जबलपुर का निवासी बताया गया है. तीसरी आरोपी 29 वर्षीय उषा कुमारी पिता रंजेश कुमार सिंह शहजादपुर उदाकिशुनगंज मधेपुरा की निवासी है. तीनों आरोपी सहरसा जंक्शन उतरने के बाद बाहर निकलने की कोशिश में थे. इसके बाद आरपीएफ और उत्पाद विभाग की टीम ने तीनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है